ल्हासी नदी पर पुलिया पुलिया निर्माण प्रगति पर लोगों को मिलेगी राहत
छीपाबड़ोद । कस्बे को दो हिस्सों में बाटने वाली ल्हासी नदी पर बनी सरकारी पुलिया जिसके स्थान पर नवीन पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पुलिया निर्माण के चलते पुरानी पुलिया को उखाड़ कर मार्ग डायवर्जन करने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है मगर जल्द राहत भी मिलेगी। पुलिया निर्माण कर रहे अशरफ खान कंट्रक्शन कंपनी अकलेरा के इंजीनियर इजराइल ने बताया कि यह पुलिया स्लैब वाली पुलिया बनेगी पुलिया का कार्य बरसात के पहले पूरा हो जाएगा जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलगी । गौरतलब रहे कि ल्हासी डेम से बरसात के दिनों में पानी छोड़ा जाता है जिससे आये दिन पुलिया डूब जाती थी जिससे बाराँ-अकलेरा मार्ग अवरुद्ध हो जाता था लोगो को आवागमन में खाफी परेशानी उठानी पड़ती थी पुलिया निर्माण होने से अब लोगो को मिलेगी राहत ।
