राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान जनक संत गाडगे की 146वीं जयंती मनाई
झालावाड़ में:-राम मंदिर खण्डया चौराहे पर धोबी समाज द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के जनक संत शिरोमणि गाडगे बाबा की जयंती धोबी समाज द्वारा मनाई गई इस उपलक्ष्य पर समाज के युवाओं द्वारा पुष्प अर्पित करके सभी का मुहँ मीठा कर जयंती मनाई गई,इस अवसर पर उड़ान धोबी संस्थान के प्रदेश महामंत्री संजीव वर्मा द्वारा मंदिर पर संत गाडगे बाबा की मूर्ति स्थापित करवाने का प्रस्ताव रखा गया जो समाज के भामाशाहों द्वारा तैयार की गई है।इसके अलावा मुख्यमंत्री के नाम संजीव द्वारा समाज की ओर से ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई है संत गाडगे की जयंती राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर मनाने की मांग की गई है संजीव वर्मा द्वारा दिए गये ज्ञापन में लिखा गया है कि महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी संत गाडगे जी के नाम से विश्वविद्यालय, स्कूल,छात्रावास खोले गये है, संत गाडगे जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के साथ मिलकर सामाजिक विकास के लिए कार्य किये,ऐसे संत शिरोमणि गाडगे बाबा की जयंती राज्य स्तर जिला स्तरीय प्रोग्राम द्वारा करवाया जाना सुनिश्चित करे,इसके लिए सांसदों,विधायको, जिला अधिकारियों,समाज अध्यक्षो को निर्देश जारी करे कि प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को संत गाडगे की जयंती मनाने के लिए शीघ्र निर्देश जारी हो। इस अवसर पर झालावाड़ धोबी बसेठा समाज अध्यक्ष रमेश खरनिवाल, राजू नैनवाया, पार्षद प्रकाश जी राजेश खरनिवाल सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
