राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स में बूंदी के मनोज मीणा ने 1500 मीटर रेस में जीता कांस्य पदक
विष्णु नायक की रिपोर्ट
एक हाथ गंवाने के बाद भी नहीं रूकी मनोज की उड़ान घटना में एक हाथ गंवाने के बाद म नोज के हौसले ने उसे ऐसे पंख दिए की उसकी उड़ान सफलता के मुकाम तक पहुंची
जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुई 11 वी राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बूंदी जिले पास स्थित हिंडौली गांव के मनोज मीणा ने 1500 मीटर रेस 4.39 मिनट में पुरी करके कांस्य पदक अपने नाम किया मनोज के बूंदी लौटने पर सुदर्शन मीणा, राजेश मीणा, कैलाश मीणा विरेंद्र सिंह यादव द्वारा माला पहनाकर मनोज का स्वागत किया गया राष्ट्रीय एथलीट बलवीर कुमार नायक ने बताया कि 28 मार्च से उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में होने वाली राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए मनोज का चयन हुआ है
मनोज ने बताया कि वह पंजाब पटियाला में 57 जीबी एसकेएस एकेडमी में रहकर अन्तर्राष्ट्रीय कोंच समरजीत सिंह के पास तैयार कर रहे हैं
