*महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने बारा जिले में लकी ड्रा से निकाले 550 इनाम छबड़ा निवासी लोकेश पिता मथुरा लाल बैरवा को मिला 1लाख नगद प्रथम इनाम स्वरूप*

Srj news
0

 *महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने बारा जिले में लकी ड्रा से निकाले 550 इनाम छबड़ा निवासी लोकेश पिता मथुरा लाल बैरवा को मिला 1लाख नगद प्रथम इनाम स्वरूप*







महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने बारा जिले में लकी ड्रा से निकाले 550 इनाम छबड़ा निवासी लोकेश पिता मथुरा लाल बैरवा को मिला 1लाख नगद प्रथम इनाम स्वरूप*


महिंद्रा एवम महिंद्रा के बारां जिले के डीलर बंधुओं के द्वारा महिंद्रा किसान महोत्सव का आयोजन नटराज गार्डन ,बारा में किया गया। इस मौके पे दीवाली सीज़न के ग्राहकों का लकी ड्रा निकाल गया जिसमें छबड़ा के लोकेश पिता मथुरा लाल बैरवा निवासी चाचौड़ा को 1 लाख का नगद इनाम दिया गया इसके अलावा जिले में 6 मोटरसाइकिल, 6 फ्रिज ,6 वाशिंग मशीन, 60 मिक्सर ग्राइंडर ,144 प्रेस और 333 वाटर कैंपर ग्राहकों ने जीते। इस आयोजन पे महिंद्रा के अधिकारियों द्वारा सभी टेक्नोलॉजी से युक्त 2760 Cc और 25 प्रतिशत बैकउप टार्क(श्रेड़ी में सर्वाधिक) वाला 405 युवो टेक प्लस ट्रैक्टर लांच किया गया । 

इस आयोजन में महिंद्रा कंपनी की तरफ से राजस्थान स्टेट हेड श्री अमित जी शर्मा , कोटा संभाग के सीनियर क्षेत्र प्रबंधक श्री मुकुट बिहारी जी , सीनियर टेरीटरी मैनेजर श्री देवेश प्रताप सिंह , कस्टमर केयर मैनेजर श्री जयदीप पारिख एवम DES महेंद्र सिंह जी उपलब्ध रहे। 

कंपनी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बारा जिले में हर 100 ट्रैक्टर में 70 ट्रैक्टर महिंद्रा ग्राहकों द्वारा खरीदा जाता है । साथ ही यह भी बताया गया कि कई सारी कंपनी इतने इनाम पूरे राजस्थान में नही निकाल पाती जितने की सिर्फ एक बारा जिले में महिंद्रा के सौजन्य से ग्राहकों को इनाम मिले हैं । 

इस कार्यक्रम का आयोजन महिंद्रा के डीलर्स द्वारा किया गया 


श्री कौशल जी सिंघल एवम हेमन्त सिंघल

श्रीराम ट्रैक्टर्स ,बारा


श्री उपेंद्र जी शर्मा ,श्री हरीश गौतम (जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि) एवम योगेश गौतम

अम्बिका एंटरप्राइज ,छिपाबरोड


श्री जितेंद्र जी जैन

प्रकाश ट्रैक्टर ,छबड़ा


श्री सत्यप्रकाश जैन एवम हर्ष जैन

श्रीजी ट्रैक्टर्स ,केलवाड़ा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner