10 मार्च 2022 को आज निर्माण मजदूर यूनियन सीटू का छठवा तह. सम्मेलन सीटू कार्यालय इटावा में सम्पन्न हुआ।

Srj news
0

 10 मार्च 2022 को आज निर्माण मजदूर यूनियन सीटू का छठवा तह. सम्मेलन सीटू कार्यालय इटावा में सम्पन्न हुआ।



        यूनियन के महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि

10 मार्च 2022 को समय 11 बजे सीटू निर्माण मजदूर यूनियन के छठें सम्मेलन की शुरुआत निर्माण मजदूर यूनियन कार्यालय पर सीटू का झंडा पहनाकर और तमाम क्रांतिकारी शहीदों को याद करने के बाद अध्यक्ष जी अनुमति से मुख्य वक्ता माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुटबिहारी जंगम और पर्यवेक्षक राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू राज्य उपाध्यक्ष कामरेड बजरंगलाल महावर की उपस्थिति में नवीन तह.कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें सर्व सम्मति से कामरेड देवीशंकर महावर को तह.अध्यक्ष पद चुना गया है और पूर्व महामंत्री मुरारीलाल बैरवा को दूसरी बार तह.महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष पद राकेश कुमार महावर को चुना गया । 

      सम्मेलन में तह.कमेटी का गठन किया गया जो निम्न सदस्य गोपाल लाल, अमोलक चन्द, सुरेश कुमार, प्रेम पेटर, दयाराम कजलियां, राधेश्याम गणेशगंज, राजेन्द्र गोमे 11 सदस्य तह.कमेटी में शामिल किए गए सम्मानित सदस्य रामचन्द्र महावर,रामनारायण पहाड़िया,का.बजरंगलाल रनोदिया को मनोनीत किया गया

       सम्मेलन के शुरुआती संबोधन में यूनियन के महामंत्री मुरारीलाल बैरवा द्वारा यूनियन द्वारा किये गए पिछले तीन साल के कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की । सम्मेलन में आगामी तीन साल के लिए राज्य कमेटी उपाध्यक्ष की मौजूदगी में इटावा यूनियन की नवीन कार्यकारणी का भी गठन किया ।

सम्मेलन में कामरेड मुकुटबिहारी जंगम,किसान सभा सचिव कमल बागड़ी, पूर्व अध्यक्ष अमोलक चन्द,महावर सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में बन्द बजरी के चलते हजारो निर्माण मजदूरों के सामने रोज़ी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई 

          सम्मेलन मे निर्माण मजदूरो को हो रही श्रम योजनाओं के लाभ लेने की समस्याओ पर विस्तार से चर्चा करके युनियन के द्वारा आगामी प्रोग्राम करने और देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल 28-29 मार्च 2022 को सफल बनाने के लिए पम्पलेट बाट कर जागरूकता अभियान चलाने के लिए तैयारियां शुरू करने की बात कही गई ।

नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा मजदूरों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी इटावा को सौपा ।

            निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा के छठवे तहसील सम्मेलन के दौरान सीटू कार्यालय पर सैकड़ो निर्माण मजदूर व सीटू कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner