झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में गणगौर पूजन महिलाओं द्वारा किया गया
April 04, 2022
0
झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में गणगौर पूजन महिलाओं द्वारा किया गया इसमें महिला है अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं शांति धन्य दान सुखी जीवन की मनोकामनाएं को लेकर विधि विधान से पूजा अर्चना करती है इसमें रोली दो महिला का सिंगार पूरा लेकर ईसर गणगौर की पूजा की जाती है महिलाओं ने बताया है कि यह पर्व त्योहार महिलाओं द्वारा ही मनाया जाता है महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस में व्रत रखने का प्रावधान है और ईसर गणगौर की पूजा की जाती है पावन धाम हनुमान मंदिर पर महिलाओं द्वारा पीपल वह ईसर गणगौर देवी का पूजन करके कहानी सुनकर व्रत खोलने का विधान है यह परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है इसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेती है और यह एक धार्मिक आस्था वाला त्यौहार है जिसे महिलाएं पूर्ण श्रृंगार के साथ पहनकर जिसमें लाल चुनरी पूरे आभूषण पहनकर माता की पूजा की जाती है