मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किया महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का उदघाटन
April 04, 2022
0
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किया महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का उदघाटन,विघालय भवन को गोद लेने की घोषणा, अंता 4 अप्रेल -गुड्डू - महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा उद्घाटन किया गया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता राधाकिशन नागर,, शिवराज चौधरी ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा अन्ता में स्वीकृत महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बालिकाओं को भी शिक्षित करने की बात कहते हुए कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने से एक नही बल्कि दो परिवारों का विकास होता है। मंत्री भाया ने प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों से इस अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया ताकि यह आज के बच्चे कल के संस्कारित एवं पढे-लिखे अच्छे नागरिक बन सके। मंत्री भाया ने बताया कि कई स्थानों पर यह स्थिति है कि बच्चों के एडमिशन के लिए भी परिजनों को सिफारिश करवानी पड रही है। उन्होनें अंता विधानसभा क्षेत्र में अंता विद्यालय के साथ-साथ पलायथा, कोयला, बोहत, मांगरोल, बमोरीकलां में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का चयन करवाया है तथा मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में भी महात्मा गांधी विद्यालयों को लेकर घोषणा की गई है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निश्चित रूप से इन विद्यालयों के माध्यम से सम्बल मिलेगा तथा वह अच्छे नागरिक बन सकेंगे। प्रिंसीपल महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय द्वारा मंत्री प्रमोद जैन भाया से विद्यालय की चार दीवारी की ऊंचाई बढाने, मुख्य द्वार निर्माण, छात्रों हेतु शौचालय काम्पलेक्स-2, छात्राओं हेतु शौचालय काम्पलेक्स मय इन्सीनेटर-2, अतिरिक्त 4 कक्षा कक्ष, कम्प्यूटर लेब एवं कक्षा कक्षों हेतु ग्रीन बोर्ड तथा फर्नीचर उपलब्ध करवाने की मांग की गई। इस पर मंत्री भाया द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, अन्ता को गोद लेते हुए कहा कि इस विद्यालय में विधायक कोष, नगर पालिका अन्ता एवं श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। भामाशाह सुरेन्द्र मीणा द्वारा पचास हजार रुपए की राशि दान कर भवन की पुताई कराई गई कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अरूण शर्मा, सीबीईओ शशि मीणा, पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र नंदवाना, पार्षद संतोष गालव, अजय मेहता, अब्दुल कलाम आदि सहित छात्र-छात्राएं तथा उनके परिजन भी उपस्थित रहे।सीबीओ शशी मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।