छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने छबडा विधानसभा क्षैत्र के सभी उन लोगो से अनुरोध किया
April 04, 2022
0
विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने छबडा विधानसभा क्षैत्र के सभी उन लोगो से अनुरोध किया है जो राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा की गाईडलाईन के अनुरूप खाद्य सामाग्री पाने के अधिकारी है परन्तु राज्य सरकार द्वारा काफी समय से खाद्य सुरक्षा का पोर्टल बन्द किया हुआ था जनप्रतिनिधियो की विधानसभा मे मांग के बाद राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल फिर से चालू कर दिया है। योग्य एवं पात्र व्यक्ति ई-मित्र के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना मे अपना नाम जुडवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकता है। मेरा क्षैत्र के लोगो से अनुरोध है कि पिछले समय जब खाद्य सुरक्षा मे नाम जोडे जा रहे थे तो कई जनप्रतिनिधियो से जुडे हुए व्यक्तियो ने खाद्य सुरक्षा के नाम पर आमजन से 2000 से 3000 रूपये प्रति आवेदन करने वाले से लेकर खाद्य सुरक्षा मे नाम जुडवाने की गारंटी ली थी अगर आप लोगो से कोई भी दलाल या ई-मित्र संचालक खाद्य सुरक्षा मे नाम जुडवाने के लिये ई-मित्र संचालक राज्य सरकार की निर्धारित राशी से अधिक राशी की मांग करता है तो आप लिखित मे शिकायत मेरे कार्यालय मे दे सकते है, मै ऐसे ई-मित्र संचालको और दलालो के खिलाफ जो शोषित, दलित और गरीब खाद्य सुरक्षा के पात्र व्यक्तियो से अधिक राशी वसूल करने की चेष्टा करते है उनके खिलाफ सरकार द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कोशिश करूंगा। मेरा क्षैत्र के सभी जनप्रतिनिधियो से निवेदन है कि अपने क्षैत्र मे रहने वाले गरीब व्यक्ति जिसको खाद्य सुरक्षा की अतिआवश्यता है ऐसे पात्र व्यक्तियो के खाद्य सुरक्षा मे नाम जुडवाने की कार्यवाही करने मे सहयोग प्रदान करे। साथ विधायक सिंघवी ने राज्य सरकार से मांग की है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया ई-श्रमिक कार्ड जिसके अन्तर्गत ई-श्रमिक धारक को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ मिलना चाहिये, ऐसे पात्र उम्मीदवारो के नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जोडे जाये।