चोरों के हौसले बुलंद, किसान के घर हुई चोरी, मामले की जाचं जारी,
ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये के गहनों के साथ आलमारी से उडाये करीब 10 हजार रुपये
करवाड़ 10 मार्च गुरुवार
ग्राम पंचायत करवाड़ मे किसान गिरीराज सुमन ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद घर पर कोई नही था दोपहर बाद चोरों के द्वारा चोर गिरोह सक्रिय हुआ और मकान के अन्दर रखी आलमारी से चोरों ने करीब एक किलों चांदी के साथ सोने के आभुषण चुराकर कुछ नगदी चोर चोरी कर ले गये किसान का कहना हे की आने वाले समय मे बच्चे की शादी की तैयारी चल रही थीं उस के लिए यह आभुषण रखा था चोरों ने चोरी की और हम बहुत दुखी हे बडी मेहनत से यह आभुषण बनाये लेकिन आभुषण खोने का सदमा हमे लगा वहीं जाचं कर्ता कास्टेबल रामसिंह गुर्जर का कहना है मौका स्थान पर जाकर स्थिति देखी हमारी और से जाचं जारी है कोशिश हमारी यह हे की जिसने भी किसान के घर चोरी की जल्द जाचं कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
ग्रामीणों का कहना हे की गांव मे पहले भी चोरियां हुआ लेकिन प्रशासन नही जागा। हमारी मांग हे ग्राम पंचायत मे पुलिस चोकी की स्विकृती आलाकमान के अधिकारी करे।
