भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा व मंत्री हेमंत पारेता ने बताया कि अकलेरा में कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की दबंगई सामने आ रही है भारतीय किसान संघ अनेक बार प्रशासन को अवगत करवा चुका है फिर भी मंडी में किसानों के लिए बनाए गए टीन सेटो में स्वयं का माल ढेर व बारदान पड़ा हे जिससे किसानों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ता है किसानों को और बरसात व बेमौसम बारिश के कारण माल को भीगने की समस्या रहती है व्यापारी और प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण इस पर प्रशासन अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे किसान काफी नाराज है जो आगे बड़े आंदोलन की तैयारी में है इसलिए प्रशासन वह मंडी व्यापारि जल्दी से टीन सेड को खाली कर के किसानों के माल की बोली टीन सेड के अंदर लगवाय तहसील इकलेरा तहसील प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है माउजर प्रधानमंत्री फसल बीमा बीमा दिलवाने की अफीम का नुकसान हुआ है उसका सर्वे जल्दी करवाया जाए
