रजब का चांद दिखाई दिया छटी शरीफ 8 फरवरी को मनायेगे

Srj news
0

 बूंंदी- राजस्थान क़ाज़ी कौंसिल के संरक्षक पीरज़ादा अब्दुल शकूर क़ादरी की सरपरस्ती व शहर काजी मौलाना गुलाम गोस की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई जिसमें रजब शरीफ के चांद के दिखाई देने की घोषणा की गई पूर्व शहर वक्फ कमेटी सदर मौलाना असलम ने बताया कि 2 फरवरी बुधवार को  29 वा चांद दिखाई देने व रुइयत आम होने व शहर काजी मौलाना गोस व मौलाना असलम ने खुद चांद देखने के बाद हिलाल कमेटी ने 29 वा चांद के दिखाई देने व ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 8 फरवरी मंगलवार को मनाने की घोषणा की गई बैठक में हाजी अब्दुल सत्तार मौलाना सईद अख्तर नूरी मौलाना अलाउदीन मौलाना जलालुद्दीन मौलाना असगरुल क़ादरी मौलाना शाह आलम मेहमूद अली अजीज क़ादरी रउफ क़ादरी बाबा कयामुद्दीन जमशेदुर रहमान मौजूद थे सभी ने रजब शरीफ के चांद दिखाई देने पर सभी देशवासियों को मुबारक बाद दी

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner