इटावा उपखंड क्षेत्र 2 फरवरी को राजकीय कला महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बृजेश गुर्जर ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के द्वितीय वर्ष में सप्लीमेंट्री एवं रिवल का फॉर्म में समस्या आ रही है उसका समाधान करने के लिए समय एवं तिथि बढ़ाने को लेकर छात्र संघ संदीप नायक और छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर तिथि बढ़ाने की मांग की। प्रदर्शन में वरिष्ठ छात्र नेता कौशल गुज्जर राजकुमार गुर्जर छात्रा सलोनी पंकज लक्ष्मी पंकज मीणा गगन साक्षी चेतन वर्मा पारस जांगिड़ हेमंत विनोद गुर्जर आदि रहे।