शराब की दुकानों पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े से बच्चे और महिलाएं हुई परेशान

Srj news
0

 आवाज पत्रिका से राजकुमार राठौड़, 



कोटा-शराब की दुकान पर शराबियो व असामाजिक तत्वों के जमावड़े से परेशान होकर शिवसागर के महिला पुरुषों ने जिला कलेक्टर, आबकारी अधिकारी व उद्योग नगर थाना अधिकारी को ज्ञापन देकर शराब की दुकानें हटाने की मांग की है। महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि थेगड़ा रायपुर रोड पर शिव सागर में निजी स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर शराब की दुकानें संचालित है इन दुकानों के आसपास की बस्ती की गलियों में लोग शाम होते ही बैठकर व खड़े रहकर शराब पीते रहते हैं इसके चलते बच्चों व महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है पिछले दिनों मोहल्ले की बच्चियों के साथ इन शराबियों ने छेड़छाड़ की जिससे महिलाओं में भय बना हुआ है। देर रात तक अवैध शराब की बिक्री होने से देर रात तक भी शराबियो का जमावड़ा लगा रहता है।इस परेशानी को लेकर सोमवार को भी महिलाओं ने दुकानों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया इस दौरान पार्षद दीप कवर ओम खटाना ,महेंद्र सिंह हाडा, मीना कंवर , नीतू कंवर, विमला कहार, सविता दीक्षित, सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner