देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार,पहले भी हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका आरोपी, पहले भी अन्य थानों मे आरोपी के खिलाफ 9 अलग-अलग मामले दर्ज।
कोटा क्षैत्र 9 फरवरी को कोटा के किशोरपुरा थाना पुलिस ने देसी पिस्टल लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मोबाइल से सूचना मिली थी कि चंबल गार्डन रोड पर एक युवक घूम रहा है जिसके पास गन है। इस सूचना पर किशोरपुरा पुलिस ने मौके पर गश्त शुरू की।
तलाश करने के दौरान डॉल्फिन पार्क के पास एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास देसी पिस्टल और कारतूस मिला। जिन्हें जब कर आरोपी प्रेम नगर निवासी कौशल बैरागी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। साथी हथियार किस से खरीद कर लाया इस संबंध में भी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे खिलाफ अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज हैं।
