उपवन संरक्षक सोनल जोरिहार द्वारा एयरपोर्ट की टीम एवं यूआईटी उपसचिव कोटा के द्वारा प्रस्तावित एयरपोर्ट की भूमि का किया ‌निरिक्षण।

Srj news
0

 उपवन संरक्षक सोनल जोरिहार द्वारा एयरपोर्ट की टीम एवं यूआईटी उपसचिव कोटा के द्वारा प्रस्तावित एयरपोर्ट की भूमि का किया ‌निरिक्षण। 


राजकुमार राठौड़ बूंदी- उपवन संरक्षक सोनल जोरिहार ने एयरपोर्ट एरिया में आने वाली संपूर्ण भूमि का निरीक्षण कर संबंधित टीमों को चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात उप वन संरक्षक द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय शर्मा के साथ खनन क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। मालाकीमूई‌, बालाजी माइंस एवं काली घाटी क्षेत्र का घूम कर  निरीक्षण किया। कहीं पर भी अवैध खनन के निशानात एवं अवैध खनन नहीं पाया गया।इस पर जोरिहार ने कर्मचारियों के हौसला अफजाई करते हुए  अवैध खनन के खिलाफ निरंतर सख्त गस्त करने के निर्देश दिए।

 निरीक्षण के दौरान दुर्गा लाल मालव, मानमल रेगर, रेबारी,व भरत गुप्ता वनरक्षक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। स्टाफ द्वारा अवैध खनन के रास्तों पर गहरी गहरी खाईया खोदकर अवैध खनन के साधनों को रोकने के लिए कितने खरे कार्यों की प्रशंसा की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner