24 फरवरी
*कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के बजट घोषणा आतिशबाजी कर के जताया आभार की*
छबड़ाके कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के कार्यालय पर एकत्रित होकर के कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में छबड़ा के मोतीपुरा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट में दो यूनिट इकाइयां का और विस्तार करने तथा पाली में पुलिस थाना खोलने की घोषणा एवं चिरंजीवी योजना में ₹दस लाख तक का इलाज व कर्मचारियों की 2004 के बाद की पेंशन को पुनः लागू करने के फैसले को सराहनीय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवाया वह आतिशबाजी करके खुशी जाहिर की तथा मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
बैठक को जिला सचिव गोविंद दरबार, नेता प्रतिपक्ष उमर मिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, सहावरित पार्षद चिरोंजी लाल भार्गव, राजेश भार्गव , रमेश तेजस्वी , छीतर लाल डारेक्टर ,संजय सेन,राजाराम वर्मा, नंदलाल वर्मा, रामचरण बैरवा,मुकेश मीणा,अकील अहमद पी ओ सी , फूलसिंह मीणा, भारत सिंह, सतीश शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने संबोधित कर आतिस्बाजी के साथ हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बारा जिले के लिए भरपूर विकास के आयाम स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
