*सवर्ण महासंघ फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश की वर्चुअल बैठक संम्पन!* * बारां 24 फरवरी| राजस्थान सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश तथा जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने सुझाव प्रस्तुत किए|
बैठक का संचालन कर रहे प्रदेश महासचिव लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि सवर्ण समाज के हितों की रक्षार्थ इस संगठन की उच्च प्रदेश स्तरीय बैठक मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी(लखनऊ, उतर प्रदेश)विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओम प्रकाश सिंह तेजबली(मुंबई महाराष्ट्र)एवं अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत(जयपुर) के मार्गदर्शन में आयोजित हुई!*
* सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक 2 घंटे तक चली| जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव व संगठन के उद्देश्यों तथा राजस्थान में सवर्ण समाज के हितों के लिए प्रदेश में धरातल कार्य करने की योजना एवं उन्हें न्याय मिले जैसे इत्यादि विषयों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया | उक्त विषयों पर राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया |
*बैठक में मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में संगठन के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप बोलते हुए बताया कि सवर्ण समाज को न्याय किसी भी राजनीतिक पार्टी ने आजतक नही दिया | जिससे समाज की प्रतिभाओं को न्याय नहीं मिल पाया है वही सवर्ण समाज के गरीब तबके के नागरिक अपने आप मे कुंठित है|
सवर्ण समाज की युवा प्रतिभा 90 प्रतिशत अंक लाकर भी अपनी डिग्रीयों को जलाने को मजबूर हो रही है!
इस आरक्षण के भेदभाव ने सवर्ण समाज को हाशिये पर ला दिया है| हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए|
*बैठक में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा कि ये संगठन सवर्ण समाज के गरीब तबके बच्चों को निःशुल्क कोचिंग व रोजगार उपलब्ध करा रहा है साथ ही समाज की प्रतिभा कही दबे नही, उसके लिए उनकी शिक्षा से लेकर रोजगार तक के लिए आर्थिक भी मदद भी कर रहा है!*साथ ही आने वाले कुछ महिनों के दौरान पूरे भारत वर्ष में सभी राजनैतिक पार्टियों को एवं केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा" जिसमें सवर्ण आयोग" के गठन करने की मांग की जाएगी!
इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों को भी एक सुझाव के रूप में ज्ञापन दिया जाकर पार्टी संगठन में सवर्ण समाज को प्रतिनिधित्व के लिए सवर्ण मोर्चे के गठन की जाने की मांग की जाएगी |
*अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आगामी दिनों में राजस्थान में सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के अधिवेशन किया जाएगा!जिसमे राष्ट्रीय व प्रदेश जिले व तहसील तक के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर सवर्ण आंदोलन की आगे की रचना के बारे में बताया जाएगा!*
*बैठक में अतिथि के रूप में नवनियुक महिला प्रदेशाध्यक्ष इंद्रा शर्मा ने अपने उदबोधन में संगठन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द पूरे राजस्थान में स्वर्ण समाज की महिला शक्ति की एक टीम गठित कर संगठन में महिला की भागीदारी की जाएगी*
*इस बैठक में राजस्थान से राष्ट्रीय कार्यकारणी में अपना नेतृत्व दे रहे डॉ घनश्याम व्यास ,पकंज गोयल,दामोदर गुप्ता ,प्रवीण सिंह जी,महिला शक्ति में ज्योत्सना जैन व रश्मि त्रिवेदी अतिथि के रूप में बिराजमान थी व सभी ने राजस्थान टीम के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ देने का आश्वासन दिया!*
*इस बैठक में प्रदेश के निम्न पदाधिकारीयो ने भाग ले सभी ने संगठन को राजस्थान में मजबूती से खड़ा करने का उच्च पदाधिकारियों को आश्वासन दिया|
बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के रूप में महेश दीक्षित(जयपुर) घनश्याम शर्मा(नागौर)चेतन गौड़(चित्तौड़गढ़)सुशील पचारिया(सीकर)पंकज सेठी(कोटा), राजेंद्र शर्मा (बारां), सन्तोष पुरोहित (जयपुर)विद्यासागर राजपुरोहित(गंगानगर)बलदेव सिंह ढिल्लो(उदयपुर)विजया पारीक(जयपुर)जितेंद्र सिंह चूंडावत(राजसमन्द),संजय ओझा(जयपुर),विजय शर्मा(जयपुर)महेश पारीक(गंगानगर)महेश मेहता, विप्पलव जैन, मनोज जैन आदि उपस्थित रहे!* बैठक के अंत में फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक संजय खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं आईटी सेल प्रभारी अतुल जैन ने वर्चुअल मीटिंग का संयोजन किया|
