एक बार फिर आगे आई टीम आरजेएस अकलेरा दूल्हे राजा ने आकर किया रक्तदान

Srj news
0


 दिनांक 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के रहने वाले कैलाश कारपेंटर का एक्सीडेंट हो गया था जिसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया था जिसका अकलेरा के नीचे अस्पताल में ऑपरेशन होना था और एक यूनिट पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी इसकी सूचना टीम आरजेएसअकलेरा को मिलते ही तुरंत अपने सदस्यों से संपर्क करा तो ग्रुप में सूचना देखते ही कामरान हलाल जिनकी आज शादी है उन्होंने अपना निकाह को कुछ समय रुक कर सर्वप्रथम मानवता के धर्म को निभाते हुए रक्त मंदिर पहुंचे और अपने रक्त द्रव्य का दान कर मानवता का परिचय दिया ब्लड बैंक में टीम आरजेएस के सदस्य रफीक मोहम्मद जितेंद्र जीतू विजय शेखर पारेता आदि मौजूद रहे।


आवाज़ पत्रिका के प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल इस कार्य की सहराना करते हैं ऐसे समाज सेवियों को समाज में आगे आना चाहिए 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner