प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत दावा राशि वितरण कार्यक्रम आज
कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का अवलोकन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की दावा राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल जिले से राशि का वितरण वचुअर्ल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाये जाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति जैदा श्योपुर में आज 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित कृषि, नगरपालिका एवं मंडी समिति के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें गये है। जारी आदेश के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर को जिम्मेदारी दी गई है। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए उपसंचालक कृषि तथा सचिव कृषि उपज मंडी समिति को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा महाप्रबंधक विधुत कंपनी, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा, सहायक संचालक उद्यानिकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न दायित्व सौपे गये है
