एसडीएम ने सलापुरा का भ्रमण किया, मंडी के लिए जमीन देखी

Srj news
0

 एसडीएम ने सलापुरा का भ्रमण किया, मंडी के लिए जमीन देखी


आर के आंकोदिया श्योपुर

श्योपुर, 11 फरवरी 
एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा श्योपुर के सलापुरा नहर क्षेत्र का भ्रमण किया तथा सडक के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए रिक्त शासकीय भूमि का अवलोकन किया गया। एसडीएम लोकेन्द्र सरल ने सब्जी मंडी एवं स्ट्रीट वेडर को शिफ्ट करने हेतु भूमि का स्थल निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि की साफ-सफाई कराई जाये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा गत दिनों सलापुरा नहर के भ्रमण के दौरान सडक के किनारे खडे होने वाले स्ट्रीट वेडरों एवं सब्जी विक्रेताओं को अन्य सुविधायुक्त स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये थे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner