नानावटी हॉस्पीटल बॉम्बे के विशेषज्ञों की सेवाएं मिल रही रोगियों को
टेलिमेडिसिन के माध्यम से जुडा है बीरपुर का अस्पताल
श्योपुर, 11 फरवरी
म.प्र. शासन द्वारा दूर दराज के गॉवों के बीमारी से पीडित मरीजों का उपचार चिकित्सीय विषेषज्ञों द्धारा हो सके इस दृष्टि से बीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टेलिमिडिसिन क्लीनिक स्थापित की गई है। टेलीमिडिसिन क्लीनिक पर उपस्थित पैरामेडीकल स्टॉफ द्वारा टेलीमेडिसीन के माध्यम से रोगियों की बीमारी के निदान और उपचार हेतु मरीज की बातचीत नानावटी हॉस्पीटल बॉम्बे के विशेषज्ञ चिकित्सकों से कराई जाती है। सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि प्रत्येक सोमवार व बुधवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्त्रीरोग विषेषज्ञ द्धारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से बीमारी से पीडित महिलाओं से बातचीत कर उपचार दिया जाता है। बच्चों के उपचार हेतु प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शिशुरोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध होती है। प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दोपहर 12 बजे हडडीरोग विषेषज्ञ तथा प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को सुबह 10 बजे चर्मरोग विशेषज्ञ द्वारा टेलीमिडिसिन पर आए हुए मरीजों से बातचीत कर उपचार किया जा रहा है । साथ ही अन्य रोगों के मरीजों से विशेषज्ञ द्वारा कॉल कर परामर्श लिया जा सकता है।
