कृषि अधिकारियों के द्वारा जैविक कृषि क्षेत्रों का किया गया भ्रमण

Srj news
0

 कृषि अधिकारियों के द्वारा जैविक कृषि क्षेत्रों का किया गया भ्रमण




आर के आंकोदिया श्योपुर

विजयपुर।शुक्रवार को कृषि विभाग विजयपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र मीणा, कृषि अधिकारी मोनू बंसल, महेंद्र सिंह इंदौरिया और फसल बीमा अधिकारी खरवेन्द्र शर्मा ने विजयपुर क्षेत्र के ग्राम ऊपचा और मढा मे पहुंच कर गांवों के कृषकों और महिला कृषकों को फल एवं सब्जी परिरक्षण, खाद्य सुरक्षा समूह, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, फसल चक्र, किचन गार्डन, केंचुआ खाद, गोबर की खाद, हरी खाद, नाडेप कंपोस्ट, गोबर गैस प्लांट आदि के बारे में विभिन्न प्रशिक्षण दिये। जिससे कि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके और खेती को व्यावसायिक एवं लाभकारी खेती बनाया जा सके और इसके अतिरिक्त विजयपुर क्षेत्र में किसानों के द्वारा की जा रही जैविक खेती के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया। और इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के विजयपुर ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खरवेन्द्र शर्मा ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसलों के बीमा कराने के लिए भी जागरूक किया गया जिससे कि किसान प्राकृतिक क्षति ओला पाला बाढ़ आदि से होने वाले नुकसान से बच सके।
फोटो

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner