कलेक्टर ने किया वार्ड 17 की आंगनबाडी का निरीक्षण
खाद्यान एवं आवास की समस्या निराकरण हेतु शिविर लगाने के निर्देश
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 17 स्थित
आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इसके अलावा वार्ड 17 में महिलाओं से चर्चा के दौरान खाद्यान एवं आवास से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए नगरपालिका को शिविर लगाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन सहित नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के तहत वार्ड 17 के आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वजन, सर्वे आदि योजनाओं से संबंधित 11 प्रकार के रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती विद्या पाराशर द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र पर 06 माह से 03 वर्ष तक आयुवर्ग के 50 तथा 03 से 06 वर्ष तक की आयुवर्ग के 61 बच्चे दर्ज है। इसके साथ ही 19 धात्री एवं 12 गर्भवती महिलाएं दर्ज है, जिन्हे विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आंगनबाडी केन्द्र के व्यवस्थित संचालन, रिकार्ड संधारण तथा मोहल्ले की महिलाओं से चर्चा के दौरान आंगनबाडी केन्द्र से मिल रही बेहतर सुविधाओं की जानकारी पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती पाराशर के कार्य की सराहना की गई। इस दौरान उन्होने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई आंगनबाडी की बाउन्ड्रीवॉल की मरम्मत कराये जाने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिये।
नगरपालिका को शिविर लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा वार्ड 17 में आंगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वार्ड की महिलाओं से चर्चा के दौरान कुछ महिलाओं ने अवगत कराया गया कि उन्हे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान नही मिल रहा है। साथ ही आवास योजना में भी लाभ नही मिला है। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे से उक्त वार्ड में शिविर लगाकर समस्याओं सुने तथा मौके पर ही समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराये।
रैन बसेरे का अवलोकन
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा पडित दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत बस स्टैंड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आश्रय स्थल रैन बसेरे का अवलोकन किया गया। रैन बसेरे के अवलोकन के दौरान उन्होने यात्रियों के लिए की गई विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैन बसेरे में दिव्यांग एवं वृद्ध लोगो के लिए बनाई गई रैम्प को सुविधाजनक तरीके से उपयोगी बनाया जाये, जिससे दिव्यांग एवं वृद्ध लोगों को रैन बसेरे में अन्दर आने-जाने में कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा उन्होने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण भी किया।
क्रमांक 81/2022 फोटो क्र.01 से 13 तक
//2//
अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु निरंतर कार्यवाही जारी
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
आबकारी आयुक्त मप्र द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा की धरपकड़ एवं मदिरा दुकानों पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में माह जनवरी-2022 तक मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पाई गई, अनियमितताओं के लिये लाइसेंसियों के विरूद्ध कुल 564 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिनमें से मदिरा दुकानों के निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करने के 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त में से अनिर्णीत 09 प्रकरणों में माह जनवरी 2022 में 90000 हजार की शास्ति अधिरोपित की जाकर 1 दिवस के लिये लायसेंस निलंबित किया गया। इस प्रकार वर्ष 2021-22 में अब तक कुल राशि 12,38,800 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई।
आबकारी विभाग श्योपुर ने 01 अप्रेल 2021 से 9 फरवरी 2022 तक म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 के तहत अवैध मदिरा विक्रय, विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन धारण, चौर्यनयन के कुल 454 प्रकरण पंजीबद्ध कर 355 आरोपियों को गिरफतार कर 378.84 ब0लि0 देशी मदिरा, 56.05 ब0लि0 विदेशी मदिरा, 2395 लि0 हाथभटटी मदिरा 45960 कि0ग्रा0 लहान एवं 5 वाहन जप्ती किये गये। जप्तो मदिरा व लहान की कुल अनुमानित कीमत 33,75,650 रूपयें है। आबकारी का प्रभावी नियंत्रण हेतु खोज परख निगरानी जारी है।
क्रमांक 82/2022 -----
ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन पूर्ण करने के निर्देश
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा श्योपुर जिले के विभिन्न विभागों के कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिये गये है।
आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन समीक्षा में पाया गया है कि अनेक कर्मचारियों के प्रकरण में आईएफएमआईएस अंतर्गत ईएसएस मॉड्यूल में कर्मचारी से संबंधित 04 अनिवार्य शीर्षकों प्रोफाईल, फैमिली डिटेल, नॉमिनी एवं मिसलेनियस आदि की जानकारी पूर्ण किया जाना है। कुछ अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी अपूर्ण भरी गई है, इसी क्रम में ईएसएस प्रोफाइल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। माह फरवरी 2022 में उन्ही अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन आहरण किया जायेगा, जिनकी प्रविष्टि आईएफएमआईएस मॉड्यूल के अंतर्गत ईएसएस प्रोफाइल पूर्ण कर ली गई है।
क्रमांक 83/2022 ------
//3//
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत दावा राशि वितरण कार्यक्रम आज
कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का अवलोकन
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की दावा राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल जिले से राशि का वितरण वचुअर्ल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाये जाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति जैदा श्योपुर में आज 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित कृषि, नगरपालिका एवं मंडी समिति के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें गये है। जारी आदेश के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर को जिम्मेदारी दी गई है। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए उपसंचालक कृषि तथा सचिव कृषि उपज मंडी समिति को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा महाप्रबंधक विधुत कंपनी, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा, सहायक संचालक उद्यानिकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न दायित्व सौपे गये है।
क्रमांक 84/2022 फोटो क्र.14 से 18 तक
चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिले में चिन्हित एवं सनसनीखेज अपराधों के मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डीपीओ श्री रविकांत बरैया, एडीपीओ श्री हरिओम शर्मा, एसजीपी श्री राजेन्द्र जाधव उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा बैठक के दौरान चिन्हित एवं सनसनीखेज अपराधों के मामलों में चल रही कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्रमांक 85/2022 फोटो क्र.19
एसडीएम ने किया आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा श्योपुर शहर स्थित आंगनबाडी केन्द्र 6-ए का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने पोषण आहार एवं अन्य सुविधाओ के बारें में आंगनबाडी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों का वजन रजिस्टर, गर्भवती एवं धात्री माताओं के रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होने आंगनबाडी केन्द्र के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने बच्चों की खेल सामग्री तथा अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया।
क्रमांक 86/2022 फोटो क्र.20 से 22 तक
//4//
एसडीएम ने सलापुरा का भ्रमण किया, मंडी के लिए जमीन देखी
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा श्योपुर के सलापुरा नहर क्षेत्र का भ्रमण किया तथा सडक के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए रिक्त शासकीय भूमि का अवलोकन किया गया। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने सब्जी मंडी एवं स्ट्रीट वेडर को शिफ्ट करने हेतु भूमि का स्थल निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि की साफ-सफाई कराई जाये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा गत दिनों सलापुरा नहर के भ्रमण के दौरान सडक के किनारे खडे होने वाले स्ट्रीट वेडरों एवं सब्जी विक्रेताओं को अन्य सुविधायुक्त स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये थे।
क्रमांक 87/2022 फोटो क्र.23,24
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों को स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।
इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 239625 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 482 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 228081 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।
सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 521 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 6114 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 4664 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे कॉटेन्टमेंट एरिया 85 घोषित किये गये थे।
क्रमांक 88/2022 -----
//5//
चंबल अंचल के मालनपुर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा सुसज्जित सैनिक स्कूल
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रयासों से सैनिक
स्कूल के लिए 100 करोड़ रूपए मंजूर
राशि के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह व भूमि के लिए सीएम श्री चौहान को दिया धन्यवाद
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रू. की स्वीकृतिमिल गई है। मध्यप्रदेश का यह दूसरा सैनिक स्कूल चंबल अंचल के मालनपुर में खुलेगा, जिससे अंचलवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी।इसमें 600 बच्चे अध्ययन करेंगे। पहला सैनिक स्कूल रीवा में 20 जुलाई 1962 को खोला गया था। श्री तोमर ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया है, वहीं भूमि देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है।
चंबल अंचल में सैनिक स्कूल खोलने की मांग कुछ वर्षों से हो रही थी। यह विषय केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर कीप्राथमिकता में रहा है।इस सैनिक स्कूल को खोले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने प्रारंभ से ही शासन-प्रशासन के स्तर पर अपनी ओर से पहल की थी। श्री तोमर ने अफसरों के साथ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में यह सैनिक स्कूल संचालित किए जाने के लिए उस जमीन का भी निरीक्षण किया था, जहां स्कूल का निर्माण होना है।यह स्कूल खोले जाने के लिए पूर्व में श्री तोमर के प्रयासों से लगभग 50हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई थी। पिछले कुछ समय में श्री तोमर ने एकाधिक बार रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों से चर्चा की थी और उन्हें पत्र भी लिखा था। साथ ही, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भी श्री तोमर ने सैनिक स्कूल जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने को लेकर बातचीत की थी।
श्री तोमर द्वारा गंभीरता से की गई पहल का सकारात्मक परिणाम आया और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देशों पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा अब 100 करोड़ रूपए मध्य प्रदेश सरकार को दिए जाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ समन्वय करते हुए म.प्र.सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी सुसज्जित सैनिक स्कूल का निर्माण करेगी। इस संबंध में म.प्र. के स्कूल शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय के संगठन के बीच समझौता ज्ञापन भी होगा तथा आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी।
श्री तोमर के मुताबिक, यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भी है। रक्षा मंत्रालय द्वारा अपनी परियोजनाओं को म.प्र. में प्रारंभ करने के बदले यहां सैनिक स्कूल खोलना पूर्व में,वर्ष 2017 में तय हो चुका था लेकिन कुछ प्रशासनिक वजहों से स्कूल के लिए धनराशि पहले मंजूर नहीं हो पाई थी लेकिन अब पूरी 100 करोड़ रू. की राशि भी रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूर होने से यह सैनिक स्कूल खोले जाने में अब कहीं-कोई अड़चन नहीं है।
क्रमांक 89/2022 -----
//6//
नानावटी हॉस्पीटल बॉम्बे के विशेषज्ञों की सेवाएं मिल रही रोगियों को
टेलिमेडिसिन के माध्यम से जुडा है बीरपुर का अस्पताल
श्योपुर, 11 फरवरी 2022
म.प्र. शासन द्वारा दूर दराज के गॉवों के बीमारी से पीडित मरीजों का उपचार चिकित्सीय विषेषज्ञों द्धारा हो सके इस दृष्टि से बीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टेलिमिडिसिन क्लीनिक स्थापित की गई है। टेलीमिडिसिन क्लीनिक पर उपस्थित पैरामेडीकल स्टॉफ द्वारा टेलीमेडिसीन के माध्यम से रोगियों की बीमारी के निदान और उपचार हेतु मरीज की बातचीत नानावटी हॉस्पीटल बॉम्बे के विशेषज्ञ चिकित्सकों से कराई जाती है।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि प्रत्येक सोमवार व बुधवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्त्रीरोग विषेषज्ञ द्धारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से बीमारी से पीडित महिलाओं से बातचीत कर उपचार दिया जाता है। बच्चों के उपचार हेतु प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शिशुरोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध होती है। प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दोपहर 12 बजे हडडीरोग विषेषज्ञ तथा प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को सुबह 10 बजे चर्मरोग विशेषज्ञ द्वारा टेलीमिडिसिन पर आए हुए मरीजों से बातचीत कर उपचार किया जा रहा है । साथ ही अन्य रोगों के मरीजों से विशेषज्ञ द्वारा कॉल कर परामर्श लिया जा सकता है।
क्रमांक 90/2022 फोटो क्र.25
