रात में सोते हुए परिवार पर घर में घुसकर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला

Srj news
0

जहां समाजमें पड़ोसी देवता केसमान रक्षक माने जाते है वहीं यह पड़ोसी तो रक्षक कीजगह भक्षक निकले 




 रात में सोते हुए परिवार पर घर में घुसकर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला।बूंदी लोकेश खटीक हिंडोली थाने में लिखित में रिपोर्ट दी है कि हिंडोली पंचायत के ग्राम देवजी का थाना में स्थित हमारे मकान में बीती रात को 8:30 बजे करीब मैं व मेरे परिवार के लोग घर पर सो रहे थे तभी मेरे पड़ोस में रहने वाले मुकेश अध्यापक शंकरलाल रामदयाल अभिषेक खटीक वह एक दो अन्य गंडासी सरिए व पाइप जैसे हथियार हाथ में लेकर छत के ऊपर होकर हमारे घर में घुस आए और मेरे पिता घासी लाल के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर दिया जब मैं मेरे पिता को बचाने गया तो मेरे ऊपर भी शंकर रामदयाल अभिषेक ने सरियों व पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया। जब मैं चिल्लाया तो मेरी मां बसंती बाई व पत्नी शीला भी हमें बचाने आए तो उनके ऊपर भी आरोपियों ने लातो घुसो से मारपीट कर घायल कर महिलाओ के कपड़े फाड़ दिए। वह जाते-जाते धमकी देकर गए हैं हमारे खिलाफ कहीं भी शिकायत की तो तुम्हें हम जान से मार देंगे। उनके जाने के बाद मुझे व मेरे पिता घांसी लाल को 108 एंबुलेंस में डालकर हिंडोली चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों कुछ दिन पहले भी ही प्रार्थी के साथ मारपीट नहीं करने के लिए पाबंद किया गया था। उसके बावजूद आरोपियों ने हमारे घर में घुसकर हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिसकी रिपोर्ट हिंडोली थाने में दर्ज करवा दी गई है लेकिन आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं। कार्यवाही नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ओर आरोपी कभी भी मुझे व मेरे परिवार को जान से मार सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner