*उद्यमियों के लिए कोई राहत पैकेज नहीं*
बारां, भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक रोहित नायक सरकार के नेतृत्व में आम बजट को सामूहिक रूप से सुना और चर्चा करते हुए कहा कि इस बचट ने व्यापारियों और उद्यमियों को बहुत निराश किया है क्योंकि बजट में छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों और लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया है कोरोना के कारण व्यापारियों के आर्थिक हाल खराब होने से छोटे व्यापारियों को बिजली के बिल में और ब्याज में छूट मिलेगी ऐसी उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन निराशा हाथ लगी प्रदेश के विभिन्न विभागों के संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने का चुनाव से पूर्व वादा करने वाली कांग्रेस सरकार चौथे बजट में भी उनका भविष्य सुरक्षित करने की घोषणा नहीं कर सकी! बजट पर चर्चा के दौरान जिला सयोंजक सोनू खींची, सह संयोजक भावना सिंह आदि मौजूद रहे!
