पात्र वंचित ना रहे - उर्मिला जैन भाया
‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ - ग्राम पंचायत पटना में जनसुनवाई
फिरोज़ खान
बारां, 24 फरवरी। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि जिले में प्रदेश सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है तो उसे जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।
जिला प्रमुख गुरूवार को उपखंड अटरू की ग्राम पंचायत पटना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत तीन वर्ष के कार्यकाल में आधारभूत विकास के साथ प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है जिसके अनुरूप बारां जिले में भी राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है।
जनसुनवाई में दी राहत-
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पटना में आयोजित शिविर में जनसुनवाई करते हुए आमजन की बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, पालनहार, अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर 50 आवासीय भूमि के पट्टों का वितरण किया गया। पालनहार योजना के लाभ से वंचित 3 प्रकरणों में योजना का लाभ प्रदान किया गया। जनसुनवाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकास कार्यों, अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर परिवादियों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा, हेमन्त नागर, जयाप्रदा नागर, प्रधान वंदना नागर, उप प्रधान ललिता मीणा, सरपंच रामेश्वर प्रसाद, शरद शर्मा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, विकास अधिकारी गौतम गायकवाड़, तहसीलदार, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दिव्यांगों को मिली ट्राईसाइकिल-
जिला प्रमुुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई में 6 दिव्यांगजनों ने उपस्थित होकर राज्य सरकार की दिव्यांगों को उपकरण वितरण योजना के तहत ट्राईसाइकिल प्रदान करने की मांग की। इस पर जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ट्राईसाइकिल मंगवाई और दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया।
गोद भराई एवं बालिका जन्मोत्सव-
जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने शिविर में महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म पूर्ण करवाई। इसी क्रम में बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
