पांचाल समाज धूमधाम से मनाएगा विश्वकर्मा जयंती
शहर मे गुरुवार को विश्वकर्मा पांचाल युवा महासंगठन की बैठक संपन्न हुई। इसमें सर्वसहमति से 14 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। सभी नवयुवकों की सहमति से निर्णय लिया कि लंका कालोनी स्थित विश्वकर्मा भगवान मंदिर पर रविवार 13 फरवरी को प्रात: 8 बजे से रामायण पाठ का कार्यक्रम होगा और 14 फरवरी , सोमवार को सुबह 10 बजे हवन के साथ रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी और विश्वकर्मा भगवान की ओर मां त्रिपुरा सुंदरी की महाआरती की जायेगी फिर प्रसाद वितरण किया जाएगा
बैठक में अक्षय पांचाल, मनीष पांचाल, किशन पांचाल, प्रदीप पांचाल, शंभूदयाल पांचाल,कुणाल ,योगेंद्र,विनीत, सागर आदि मौजूद रहे।

