रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी ने नर्सिंग ऑफिसर शंकर लाल मीणा को किया सम्मानित

Srj news
0

 रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी ने नर्सिंग ऑफिसर शंकर लाल मीणा को किया सम्मानित 



बूंदी-नर्सिंग ऑफिसर रक्तवीर शंकर लाल मीणा बूंदी जिले के सिन्ती गांव रहने वाले हैं जो कि वर्तमान में दिल्ली ऐम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है जब भी शंकर लाल मीणा बूंदी आते हैं तो अपने 3 महीने पूरे होते ही रक्तदान करते हैं ऐसे रक्तवीर का आज रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के कार्यकर्ता ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा व रक्तवीर शिवराज बैरागी ने अपनी टीम का प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर मान सम्मान से सम्मानित किया टीम के अन्य कार्यकर्ता रक्तवीर हरमान सिंह मीणा, रक्तवीर सिद्धार्थ सिंह हाडा, रक्तवीर सुनील मीणा, रक्तवीर आजाद जोशी, रक्तवीर प्रवीण मेघवाल, रक्तवीर अनिल सामरबा, रक्तवीर हरिओम मीणा, रक्तवीर सुरेश मीणा, रक्तवीर शैलू नागर, रक्तवीर अनिल नंदपुरा, रक्तवीर कन्हैया लाल मीणा लाडपुर, रक्तवीर हेमराज मीणा ने रक्तवीर शंकर लाल मीणा को बधाई दी और हमेशा रक्तदान करते रहने की सलाह दी ताकि अपने रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड मिलता रहे।
रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के रक्तवीर एक साल में तीन से चार बार रक्तदान करके अनेक मरीजों का जीवन बचा रहे हैं साथ में ही गरीबों के लिए राशन पानी, कपड़े और गरीब बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner