छबड़ा की बेटियों ने प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जिले का गौरव
छबड़ा - विद्या भारती शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में संचालित मदन लाल भवानी शंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभावान छात्रों ने प्रांत स्तरीय विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर बाराँ जिले का गौरव बढ़ाया।विद्यालय की प्रधानाचार्य मनोरमा शर्मा एवं प्रबंध समिति के सचिव चंद्रप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय विज्ञान मेले में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्या भारती के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर मंत्री अशोक कुमार योगी एवं सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने किशोर वर्ग की बहिन स्वधा सेन,रोशनी लोधा एवं हंसिका भार्गव को उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई दी। इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति गुप्ता एवं प्रांत ग्रामीण शिक्षा प्रमुख मदन सिंह हाडा द्वारा द्वारा तीनों बहनों को सम्मानित किया गया।
