बैठक का आयोजन लक्ष्मीनाथ मन्दिर पर हुआ।

Srj news
0
छबड़ा 28 सितंबर। स्थानीय अग्रवाल महिला मंडल एवं महिला जाग्रति संगठन द्वारा सोमवार को अग्रसेन जयंती के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन लक्ष्मीनाथ मन्दिर पर हुआ।
अध्यक्ष अंजना अग्रवाल एवं उर्मिला मित्तल के अनुसार अग्रसेन जयंती महोत्सव के संदर्भ में सोमवार को अग्रवाल महिला मंडल एवं महिला जाग्रति संगठन के तत्वावधान में एक मीटिंग लक्ष्मीनाथ मंदिर पर आयोजित हुई जिसमे अग्रवाल महिला मंडल द्वारा गाना हमारा डांस तुम्हारा एवं अग्रवाल जाग्रति संगठन द्वारा महाराष्टीयन लुक एवं डांस प्रतियोगिता रखी जाने का निर्णय लिया। दोनों मण्डल द्वारा डांडिया डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner