REET परीक्षा को लेकर बोले मुख्यमंत्री गहलोत*

Srj news
0
कुनाल पांचाल बारां
*REET परीक्षा को लेकर बोले मुख्यमंत्री गहलोत*

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया स्पष्ट, कहा-"अगर एक-दो सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, तो वहां फिर से परीक्षा करवाने को सरकार तैयार", प्रदर्शनकारियों को सीएम गहलोत ने दी दो टूक चेतावनी, कहा-"जो हरकतें चल रही है वे ठीक नहीं है, सरकार इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी, भाजपा के शासन में भी कई बार पेपर आउट हुए, हमने तो परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को अच्छे ढंग से मैनेज किया, कुछ लोग नेता बनने के लिए अफवाह फैला रहे हैं, हमारे सामने सच्चाई लाओ, सच्चाई soG को दो, मैं वादा करता हूं कि किसी को नहीं बख्शा जाएगा, जो लाखों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, सरकार उनको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी, भड़काना वाला काम छोड़ो, सच्चाई बताओ, अगर एक-दो सेंटर पर पेपर आउट हुआ है, तो हम वहां पर फिर से परीक्षा करवा देंगे, लेकिन अगर यह चाहो कि लाखों बच्चों को फिर से बुलाओ, तो यह कहां कि समझदारी है ?"

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner