छबड़ा 28 सितंबर। मोतीपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट में गत दिनों पूर्व सिक्युरिटी गार्डों द्वारा दो युवकों से मारपीट करने के मामले में पुलिस द्वारा थर्मल इंजीनियर की गिरफ्तारी से आक्रोशित थर्मल इंजीनियरों द्वारा मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया गया इंजीनियरों द्वारा मंगलवार शाम को थर्मल कॉलोनी में केंडल मार्च निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों पूर्व मोतीपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट में सिक्युरिटी गार्डों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उन युवकों ने बापचा थाने में सिक्युरिटी गार्डों व एक सहायक अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने सहायक अभियंता कल्लाराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। उधर प्लांट प्रशासन व इंजीनियरों का कहना है कि सहायक अभियंता कल्लाराम मीणा पूर्णतया निर्दोष है थर्मल इंजीनियरों द्वारा कल्लाराम मीणा की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है रहा है मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन जारी रहा मंगलवार को इंजीनियरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया एवं शाम को 7 बजे थर्मल कॉलोनी में केंडल मार्च निकाल कर सहायक अभियंता की रिहाई की मांग की एवं चेतावनी देते हुए कहा कि कल्लाराम मीणा को आज नही छोड़ा गया तो कल से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। साथ ही इंजीनियरों ने कहा कि यह घटना 9 सितंबर रात्रि 3 बजे की है परंतु पुलिस द्वारा एफआईआर में यह घटना 15 सितंबर को दर्ज की गई है जो कि ग़लत है। सहायक अभियंता कल्लाराम मीणा उक्त घटनाक्रम के समय रात्रि 3 बजे घटनास्थल पर उपस्थित नही थे अतः वह पूर्णतय निर्दोष है।