*गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के 81 वे जन्मदिन पर छात्रावास भूमि पर किया पौधारोपण*
*संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव हरनावदा जागीर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला साहब के 81 वें जन्म दिवस पर गुर्जर छात्रावास भूमि हरनावदा जागीर में गुर्जर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | श्री देवनारायण विकास समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कर्नल साहब ने समाज को एक नई दिशा व दशा प्रदान की , जो समाज के लिए अमुल्य धरोहर है | कर्नल साहब के द्वारा गुर्जर समाज के लिए दिए गए ' गुड हेल्थ - गुड एजूकेशन' के संदेश पर समिति निरंतर कार्य कर रही है | मनुष्य के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना अनि आवश्यक होता है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए समिति समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम निस्वार्थ भाव से आयोजित करती आ रही है समाज का सर्वांगीण विकास करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है | ऐसे समाज हितैषी कार्य समिति निरंतर प्रयासरत है इस कार्यक्रम में देवसेना जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर,जिला संयोजक मानसिंह गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर उपाध्यक्ष देवसेना छबड़ा व गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद छीपाबड़ोद के पदाधिकारी हरिसिंह गोचर (प्राचार्य), प्रवीण कुमार गुर्जर (अध्यापक) सुल्तान सिंह गुर्जर (अध्यापक), व राजेन्द्र गुर्जर भाजपा नेता, नरेंद्र गुर्जर काग्रेंस नेता, देवसेना नगर अध्यक्ष बबलू गुर्जर , समाज सेवी रामदयाल जी असवार,हरिमोहन गुर्जर,नंद सिंह गुर्जर, जगदीश जी असवार, छात्र नेता जितेंद्र गुर्जर, दीपक गुर्जर, नरेश गुर्जर आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें |