आश्रम सम्पर्क सड़क मरम्मत की मांग*

Srj news
0
*आश्रम सम्पर्क सड़क मरम्मत की मांग*
छबड़ा 12 सितंबर। उपखण्ड की ग्राम पंचायत भुवाखेड़ी मुख्यालय के पास स्थित श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम अमीरपुर खेड़ी का 1 किलोमीटर सम्पर्क सड़क मार्ग लगभग 11 वर्ष पूर्व बना था अब यह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। नहर की पुलिया (भुवाखेड़ी मुख्य सड़क मार्ग) से 1 किलोमीटर के सम्पर्क सड़क मार्ग की एक बार भी मरम्मत नही होने से जीर्ण-शीर्ण हो कच्चे सड़क मार्ग में बदल गया है। उखड़ी गिट्टी से होकर वाहनों के गुजरने से मार्ग में आते-जाते श्रद्वालु राहगीरों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। आश्रम स्थित साधक संघ के चौथमल, दीपक, रूपनारायण, देवकी व बल्लभ आदि ने बताया कि उनके द्वारा राज्य सरकार को कई बार ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायत भेजी गई। परन्तु सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया। साधको ने स्थानीय नेता और विधायक, सांसद को भी भेजे ऑनलाइन पत्र परन्तु किसी ने भी अब तक भेजे मेल सन्देश की सुध तक नही ली गयी जिससे साधको में है रोष का माहौल है साधको ने कहा मांग पुरी नही हुयीं तो चुनावी मौषम के मेढ़क नेताओ की यात्राओं का भविष्य में बहिष्कार करेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner