खबर का हुआ असर विद्युत विभाग एक्शन ने एक हफ्ते का समय देकर तीन दिन मे ही बदल डाली लाइन

Srj news
0

।                             खबर का हुआ असर

संवाददाता, इस्हाक मोहम्मद

छीपाबडोद में गुरुवार को हुए हादसे से एक 16 वर्षीय समीर की गई थी जान उपसरपंच प्रतिनिधि समाज सेवी यूसुफ खान ने बताया की हादसे के बाद मोहल्ले वासियों में भारी रोष था जिस 11 केवी तार के टूटने से समीर की जान गई थी उसको परिजन और मोहल्ले वासी नही जोड़ने पर अड़े थे और अपनी मांगे रखी थी लाइन को ऊंचा किया जाए और उसी समय छीपाबडोद तेहसीलदार शंभू दयाल मित्तल सीआई पुष्पेंद्र बंसीवाल विधुत विभाग एईएन मेघराज नागर मुस्लिम समाज सदर यूसुफ खान पटवारी सुरेंद्र शर्मा आदि ने बैठकर आपसी सहमति बनाकर लाइन को जोड़ने के लिए राजी किया वही युसुफ खान ने बताया कि विधुत विभाग एईएन मेघराज नागर की जितनी तारीफ की जाए कम है उन्होंने आश्वासन दिया था की आठ दिन के अंदर लाइन ऊंची करकर बदल दी जाएगी और उन्होंने ये काम तीन दिन में कर दिया वही एईएन मेघराज नगर का कहना हे आरमंड टेबल लाइन मंगवाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन जिस दिन हादसा हुआ था उसी दिन हमने सोच लिया था की आगे से ऐसा हादसा न हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे और कर्मचारियों को भी आदेश दे दिया है की कही भी इस तरह का मामला हो तो तुरंत देखे ताकि किसी के साथ हादसा ना हो एईएन मेघराज नागर की इस कार्य की पूरे कस्बे ने सराहना की जा रही हैं

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner