सनातन धर्म जनजागृति संस्था बैठक आयोजित. हरिसिंह मीणा तहसील अध्यक्ष नियुक्त ।

Srj news
0

 


क्रिश जायसवाल 

छीपाबड़ौद । सनातन धर्म जनजागृति संस्था की तहसील स्तरीय बैठक त्रिवेणी धाम समेल पर आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने की! मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री नंदलाल केसरी ने संबोधित किया! विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण नामदेव, जगदीश प्रसाद शर्मा योगाचार्य, जगदीश प्रसाद कुशवाहा ,छबड़ा तहसील अध्यक्ष रूपचंद शर्मा, समाजसेवी नंदकिशोर शर्मा सहित ने भाग लिया! केसरी ने बताया की बैठक में सर्वसम्मति से तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर ग्राम डोलम निवासी हरिसिंह मीणा को चुना गया! महामंत्री रेवतीरमण शर्मा डोलम, कोषाध्यक्ष लोकेश नागर डोलम ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदसिंह भाटी , उपाध्यक्ष दानमल नागर गोविंदपुरा,  हरिओम चौरसिया, ललित गौतम गोरधनपुरा सतीश शर्मा रामचंद्र मीणा, प्रवक्ता प्रमोद चंदेल, संगठन मंत्री भोजराज नागर डोलम, प्रचार मंत्री ओम गुर्जर खेरखेड़ी सहित को जिम्मेदारी दी गई इसके बाद में प्रदेश अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का तिलक अक्षत व माला पहना कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि हम सबको समाज धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना है देश की एकता से  सभी समस्याओं का समाधान संभव है प्रदेश मंत्री नंदलाल केसरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हिंदू धर्म की विभिन्न जातियों को साथ लेकर काम करना है तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन करना, गरीब बच्चों को पढ़ाई में सहयोग करना, रक्तदान शिविर लगाना, परिंडे बांधना, धार्मिक ग्रंथों का प्रचार प्रसार करना है!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner