स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूल छबड़ा में क्लस्टर लेवल मैथ्स ओलंपियाड का आयोजन हुआ ।
माजिद राही छबड़ा
स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूल छबड़ा में क्लस्टर लेवल मैथ्स ओलंपियाड का आयोजन हुआ जिसमें बारां एवं झालावाड़ के 10 माडल स्कूल ने भाग लिया, जिसमें सीनियर लेवल पर स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूल छबड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त दूसरे नंबर पर माडल स्कूल बकानी तृतीय स्थान माडल स्कूल किशन गंज रहा, लेकिन जूनियर लेवल पर प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूल, दूसरे स्थान पर माडल स्कूल सीसवाली तृतीय स्थान पर मॉडल स्कूल असनावर रहा, कार्यक्रम में माडल स्कूल के समस्त संस्था प्रधानों ने भाग, क्लस्टर इंचार्ज श्री पूरी लाल मीना ने ने कार्यक्रम में विजेता टीमों की घोषणा की, कार्यक्रम का संचालन जगमोहन नागर एव विजय कुमार भार्गव ने किया, कार्यक्रम में प्रदीप कुमार चौधरी, मूलचंद जी, सागर सिंह, त्रिलोक नारायण गौतम, रजनीश नागर, शिवराज मीना, पवन कुमार मीना अंकित नागर, छोटू लाल बैरवा, जीतेन्द्र पंकज गुरु दयार, हेमचंद्र मालव, टीकम चंद, उपस्थित रहे, संस्था प्रधान श्री मुकेश कुमार मित्तल ने बताया कि इस विजेता टीम राज्य स्तर पर माडल स्कूल गंगा नगर में भाग लेगी, संस्था प्रधान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया