संवाददाता,इस्हाक मोहम्मद
छीपाबड़ोद में सरकारी पुल और दोनो तरफ बनने वाली रोड बनकर तैयार हे ठेकेदार भी कर रहा है लापरवाही आम जनता हो रही है परेशान जबकि आस पास के दुकानदार व्यापारी वर्ग का कहना हे की कम से कम 2 पहिया वाहन या छोटे वाहन अगर यह से गुजरना चालू हो जाए तो थोड़ी राहत मिले अभी कस्बा 2 भागो में बटा हुआ हे जबकि अधिकारियों का कहना हे की सड़क पक रही है जबकि इस दौरान भारी ट्रेक्टर आप निकलते देख सकते हे आम जन का कहना है की दोनो साइड पूरी तरह से कंप्लीट है फिर भी हम चाहते है की एक साइड से कम से कम छोटे वाहन और दो पहिया वाहन गुजरने लगे तो थोड़ी राहत मिले जब की आस पास वाले दुकानदार का कहना हे की जबसे ये रोड पूरी तरह बंद किया गया तब से रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा हे यहां के जनप्रतिनिधि अधिकारियों से कहना चाहते है की इस और ध्यान देकर हमारी परेशानी को दूर करे