ब्लॉक छीपाबडौद के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यकारिणी का गठन हुआ
क्रिश जायसवाल ।
छीपाबड़ौद । शनिवार को बालाजी की डूंगरी, छीपाबडौद पर ब्लॉक - छीपाबडौद के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई और कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष - आजाद कुमारी मीना, उपाध्यक्ष - विनोद कुमार सेन, कोषाध्यक्ष - यश जायसवाल, सचिव - महावीर प्रसाद मालव, मीडिया प्रभारी - अरविंद कुमार नागर को नियुक्त किया गया ।
इस दौरान जितेंद्र नागर, सुरेंद्र नागर, ओपेन्द्र मालव, बनवारी मीना, जुगल किशोर लववंशी,टिकमचंद लववंशी, रूप रेखा मीना, सुनीता मीना, सुमन मीना आदि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।