बारां जिले के कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर में जारी धरना प्रदर्शन में हुए शामिल

Srj news
0
बारां जिले के कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर में जारी धरना प्रदर्शन में हुए शामिल
कोविड स्वास्थ्य सहायकों की ओर से पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर दिये जा रहे धरना प्रदर्शन में छीपाबडौद क्षेत्र के कोविड स्वास्थ्य सहायक भी शामिल हुए कॉर्डिनेटर *सूरज कुमार सेन* ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार 24×7 सेवाएं दी और आमजन की कोरोना से बचाव का कार्य किया लेकिन राज्य सरकार ने 31 मार्च को उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया जिससे कोविड स्वास्थ्य सहायकों के सामने संकट खड़ा हो गया। सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरोध में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे पूरे प्रदेश के हजारों कोविड स्वास्थ्य सहायक शामिल हुए और आमरण अनशन पर बैठ चुके है। इन कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांग है कि इनका कार्यकाल अनिश्चितकालीन बढ़ाया जाए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner