किसान गर्जना रैली मैं भाग लेने के लिए मनोहर थाना से 5 दर्जन कार्यकर्ता हुए रवाना

Srj news
0

उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना से किसान गर्जना  

संवाददाता,हरिमोहन मीणा 


रैली दिल्ली में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता लंबे समय से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों पीले चावल देखकर  दिल्ली गर्जना रैली में जाने काआग्रह कर रहे थे।

सभी किसान संघ के कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन के बलबूते 

 तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा के नेतृत्व में किसानों की लागत के आधार पर लाभकारी मिले , सभी प्रकार के कृषि आदान पर जीएसटी समाप्त हो, किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए इन मांगों को लेकर कामखेड़ा बालाजी पर बस की पूजा अर्चना कर तहसील के मंत्री सह हरिमोहन मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं को साफा व माला पहना कर बस को किया रवाना।

जिला राज्य के प्रमुख राजेंद्र वर्मा तहसील सह मंत्री हरिमोहन मीणा तहसील उपाध्यक्ष पप्पू लाल तंवर, रामविलास, राजकुमार विनोद, श्रीलाल , मांगीलाल भील सहित कुल 5 दर्जन कार्यकर्ता हुए रवाना।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner