दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन दो सो रोगी चिकित्सा से हो रहे है लाभान्वित ।

Srj news
0

 दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन दो सो रोगी चिकित्सा से हो रहे है लाभान्वित ।





छीपाबडोद ।

क्रिश जायसवाल 



आर्यवाटिका धर्मशाला में आयुर्वेद विभाग राजस्थान की विशिष्ट संगठक योजना तहत 15-12-2022 से दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर निरंतर चल रहा है।



शिविर प्रभारी डॉ रमेश सावंत ने बताया कि आयोजित शिविर में शल्य क्षार सूत्र चिकित्सा से 85 रोगियों को पंजीकृत किया जा चुका है. जिनका परीक्षण के बाद आपरेशन किया जायेगा ।


शिविर में प्रसिद्ध क्षारसूत्र चिकित्सक डा. चन्द्रभान श्रीवास्तव छबडा क्षारसूत्र पद्धति से भर्ती रोगियों का आपरेशन करेंगे शिविर में शल्य चिकित्सक डा० कुशल गौत्तम अपनी सेवायें दे रहे है । 


आयोजित शिविर में आउटडोर में प्रतिदिन लगभग दो सो रोगी चिकित्सा से लाभान्वित हो रहे है शिविर में रोगियों की देखभाल में डा. प्रदीप शर्मा, डा. पवन मेघवाल व महिला चिकित्सक डा० ममता सुमन डा०पारूल यादव के साथ कम्पा, शिवशंकर नागर रविदत्त, चेतना मीणा, श्याम लाल मांगी लाल मीणा के अन्य कंपाउण्डर व परिचारक सेवायें दे रहे है.


शिविर में पंचकर्म कार्य व्यवस्था अनुसार चलाया जा रहा है जिसमें डॉ. अजय नागर द्वारा सेवाओं से बात रोगियों को लाभ दिया जा रहा है वही रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा का निशुल्क लाभ प्रदान करने के लिए डा. मधुसुदन मीणा व डा० गणेश मालव के प्रबंधन में आउटडोर चलाया जा रहा है।


अर्श भगन्दर क्षार सूत्र शल्य विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रभान श्रीवास्तव ने भेंट वार्ता मे बताया कि मस्सा भगंदर की बीमारी खानपान व पानी का पर्याप्त सेवन नही करने के साथ व्यायाम नही करने के कारण कब्ज होने पर मलत्याग करते समय अनावश्यक दवाब लगाने पर जाती है, हाडौती क्षेत्र में तेज मिर्च मसालों का प्रयोग इसमें सहायक है।


नगर छीपाबडोद में लगभग तीस साल बाद आयोजित शिविर में जन सामान्य उत्साहित है शिविर में समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र जैन व स्थानीय नागरिक गण के साथ पेंशनर वैद्य रमेश पारीक ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner