आज दिनांक 18 दिसम्बर को संकल्प क्रांति परिवार कोटा की और से प्रकाशित पुस्तिका " हाड़ौती के गौरव शिक्षक" का विमोचन समारोह पूर्वक किया
संवाददाता,जमालुद्दीन मस्तान
गयाविमोचन समारोह में रणवीर सिंह ओ एस डी शिक्षा विभाग सचिवालय जयपुर ने अध्यक्षता की , गोयल प्रोटीन लिमिटेड के प्रमुख श्री ताराचन्द गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और श्री राम रेयंस के चीफ़ ऑफिसर वी के जेटली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुएपुस्तक में चयनित शिक्षकों को समारोह में आमंत्रित किया गया था जहाँ उन्हें तिलक , माला, श्रीफल , शाल और ट्रॉफ़ी के साथ सम्मानित किया गयापुस्तक में कुल तेरह शिक्षकों के विशिष्ठ कार्यों का उल्लेख किया गया हैं बारा बूंदी झालवाड़ और कोटा के कुल तेरह शिक्षक सम्मानित किए झालवाड़ ज़िले से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में झालरापाटन ब्लॉक के बने सिंह , सुनेल ब्लॉक के दिव्यान्दु सेन अकलेरा ब्लॉक के कय्यूम ख़ान और मनोहर थाना ब्लॉक की कृष्णा वर्मा की जीवनी पुस्तक में दे गईं है गयेबने सिंह गुर्जर पर्यावरण एवम् पशु पक्षी प्रेमी है और समाज सेवा के विभिन्न कार्य कर रहे हैदिव्यांदु सेन विज्ञान विषय में विद्यार्थियों को नवीन आयाम दे रहे हैकय्यूम ख़ान शिक्षा में आई सी टी के साथ जोड़कर नये प्रयोग कर रहे हैकृष्णा वर्मा बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देने के किए कार्यशालाएँ आयोजित कर रहीं हैंकार्य क्रम के संयोजक विनोद गौड़ और संचालक हेमन्त यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जलपान और भोजन की व्यवस्था की और धन्यवाद ज्ञापित किया
भमाशाहों के सहयोग से संभाग के सभी शिक्षकों को पुस्तिका निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई हैकार्यक्रम स्थल राडी के बालाजी देवली अरब कोटा