गंधर्व संगीत संगीत शिक्षण संस्थान छीपाबड़ौद के कलाकारों द्वारा नगारा वादन एवं शहनाई वादन किया गया
April 01, 2022
0
राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन झालावाड़ के सहयोग से गंधर्व संगीत संगीत शिक्षण संस्थान छीपाबड़ौद के कलाकारों द्वारा नगारा वादन एवं शहनाई वादन किया गया राजस्थान दिवस के अवसर पर अलग अलग स्थानों से आई विभिन्न सांस्कृतिक अपनी-अपनी टीमों ने अपनी अपनी प्रस्तुतिया दी । जिसमें चकरी नृत्य , कच्ची घोड़ी , घूमर , चरी आदि नृत्य प्रमुख रहे गंधर्व संस्थान से चंपालाल राव हाडोतिया , पवन कुमार रावल, हरिश्चंद्र राव, इन्होंने भी अपनी रोचक प्रस्तुति नगारा वादन एवं शहनाई वादन के रूप में गागरोन दुर्ग एवं मिनी सचिवालय एवं संग्रहालय भवन गढ़ पैलेस में दी । ये कलाकार अपने क्षेत्र का नाम कला के रूप में रोशन कर रहे हैं ।