झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी पर अंतरराष्ट्रीय महा रक्तदान का आयोजन

Srj news
0
झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी पर अंतरराष्ट्रीय महा रक्तदान का आयोजन डॉ मुकेश लड़कियां ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में खून का महादान कर एक मिसाल दी है इस महादान में सर्व धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्त का महादान किया जिसमें सरकारी डॉक्टर सरपंच उप जिला प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर खून का दान दिया 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ डॉक्टर मुकेश लड़कियां ने बताया कि मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महा रक्तदान का निर्णय लिया था उस पर मेरे सभी साथियों ने मेरा सहयोग किया पूरे राजस्थान में ही नहीं देश और विदेश में भी आज रक्तदान किया गया है जिसमें नेपाल भूटान बांग्लादेश ऐसे 10 देशों में भारतीय मूल के डॉक्टरों ने भी रक्तदान किया है राजस्थान के 33 जिलों में 22 यूनिट रक्तदान किया गया मेरे अंतरराष्ट्रीय पहल से आज मुझे सफलता मिली है ईश्वर से ऐसी मनोकामना करता हूं कि ऐसे रक्तदान के शिविर लगाकर अधिक से अधिक रक्तदान किया जाए जिससे गरीब ऐसा ही लोगों को उचित समय पर खून उपलब्ध कराया जा सके इस शिविर में जनप्रतिनिधि कवर लाल मीणा पूर्व विधायक मनोहर थाना बैनाथ मीना उप जिला प्रमुख झालावाड़ रामदयाल मीणा पूर्वा श्री बत्तीसा अध्यक्ष अकलेरा कालूराम मीणा पूर्व सरपंच लहास नंदकिशोर मीणा पूर्व प्रिंसिपल रामचंद्र पाटन उदा हिंदू जागरण मंच संयोजक अकलेरा सूरजमल मीणा पोखड़ा सांवरिया मीणा खारपा तेजराज मीना पूर्व सरपंच अध्यक्ष अकलेरा मुस्कान बुआ अकलेरा हुकम चंद मीणा बड़ावदा प्रकाश मीणा खारपा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे इस शिविर में विशेष सहयोग निरोगधाम ब्लड बैंक अकलेरा टीम शांति सेवा समिति कोटा रविकांत सासना महाराव भीमसिंह चिकित्सालय कोटा के ब्लड बैंक डॉक्टर शैलेंद्र वशिष्ठ नवल रामलाल टीकम पंकज बलराम मुकेश गणेश और निरोगधाम अस्पताल के नर्सिंग कर्मी मयंक मीणा लीला माला लोकेश गुर्जर नर्सिंग कर्मियों का विशेष योगदान रहा और डॉक्टर वीरेंद्र चावला लैब टेक्नीशियन सिकंदर खान विनोद कुमार अजय धाकड़ कृष्णा लोहार कपिल नागर नेवी विशेष सहयोग किया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner