वक़्फ़नगर में ठंडे पानी के वाटरकूलर की मिली सोगात ,

Srj news
0
वक़्फ़नगर में ठंडे पानी के वाटरकूलर की मिली सोगात , वार्ड 3 के पार्षद सोनू अब्बासी के सहयोग से लगाया गया वाटरकूलर ।विधिवत उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित, कोटा -गुड्डू -कोटा दक्षिण वार्ड नम्बर 3 के पार्षद सोनू अब्बासी द्वारा वाटरकूलर का उदघाटन किया गया,,नायब शहर काजी ज़ुबैर अहमद, कैथून क़ाज़ी मौलाना अलाउद्दीन अशरफ़ी साहब ने फ़ीता काटकर ठंडे पानी का वाटरकूलर का उदघाटन किया। पार्षद सोनू अब्बासी ने बताया कि उन्होंने ये वाटरकूलर अपने मरहूम दादा-दादी की याद में स्वयं के खर्चे से लगवाया है। इस अवसर पर नायब क़ाज़ी ज़ुबैर अहमद साहब ने कहा कि मरहूमीन के इसाले सवाल के इससे अच्छा नेकी का कोई काम नही हो सकता,, तपती गर्मी में प्यासे लोगो को जब ठंडा पानी मिलेगा तो उनको सुकून मिलेगा। मौलाना अलाउद्दीन साहब ने कहा कि इस ख़िदमत से राहगीर,ओटो चालक,फेरी,सब्ज़ी वाले और सभी मोहल्ले वालों को फायदा मिलेगा,,ये इंसानियत का बेहतरीन काम है इस मौके पर राजील वारसी,इरफान अब्बासी,रिजवान बना,शाहिद कुरेशी,शरजील देवा,हयात क़ादरी वह वार्ड के कई मोइजिज लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner