भारती व पतंजलि योग समिति ने नीम पत्ती मिश्री खिलाकर नागरिक अभिनंदन के साथ नववर्ष पर की राम राम
April 01, 2022
0
विद्या भारती व पतंजलि योग समिति ने नीम पत्ती मिश्री खिलाकर नागरिक अभिनंदन के साथ नववर्ष पर की राम राम**विद्या भारती व पतंजलि योग समिति ने नीम पत्ती मिश्री खिलाकर नागरिक अभिनंदन के साथ नववर्ष पर की राम राम* बाराँ - विद्या भारती एवं पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2079 हिंदू परंपरा के अनुसार मनाया।प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में नव वर्ष के प्रथम दिवस पर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति व विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारा के कार्यकर्ताओ द्वारा मिश्री नीम की पत्तियां खिलाकर तिलक वंदन कर शहर वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वर्ष का प्रथम दिन के अवसर पर नामा की अगुवाई में प्रभात फेरी निकालकर नव वर्ष के महत्व को बताया गया।इस अवसर पर नामा ने बताया कि चेत्र मास में नीम स्वास्थ्यवर्धक होती है तथा इसके सेवन से वर्ष भर निरोगी रहते हैं।नववर्ष को लेकर नगर में काफी उत्साह है।

