राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप पंच दिवसीय योग साधना शिविर का हुआ शुभारंभ

Srj news
0
शारीरिक प्राणिक मानसिक बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित पीढ़ी का निर्माण विद्या भारती का लक्ष्य- के.स्थानुमूर्ति राष्ट्रीय संयोजक योग शिक्षा *राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप पंच दिवसीय योग साधना शिविर का हुआ शुभारंभ* बाराँ,अनूपपुर- विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विद्या मंदिर मे पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सोमवार को हुआ।विद्या भारती के क्षेत्र योग प्रमुख गणेश गोविंद व विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि योग वर्ग के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ समिति अध्यक्ष अंबिका तिवारी,योग शिक्षा के अखिल भारतीय संयोजक के स्थानुमूर्ति,सहसंयोजक योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती ओम व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया।मंचासीन अतिथियों के स्वागत एवं परिचय के उपरांत योगाचार्य श्रीवास्तव ने योग की प्रस्तावना प्रस्तुत कर योग वर्ग के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर के.स्थानुमूर्ति ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग के महत्व को प्रतिपादित करते हुये कहा कि योग विधा भारती का आधारभूत विषय है।योग के माध्यम से बालक का सर्वांगीण विकास कर श्रेष्ठ नागरिक बनाने का कार्य विद्या भारती कर रही है।राष्ट्र को परम वैभव सम्पन्न बनाना संस्थान का ध्येय है।विद्या भारती शिक्षा व अनुशासन से व्यक्ति निर्माण और व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण से विश्व निर्माण का कार्य कर रही हैं। पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण वर्ग में विद्या भारती का लक्ष्य व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम की रचना की गई है।योगिक आहार विहार की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी।इस योग वर्ग में देशभर के प्रांत व क्षेत्र के योग शिक्षा के प्रमुख भाग ले रहे हैं। पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण वर्ग का समापन 8 अप्रैल दोपहर को होगा। आभार एवं शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन किया गया। यह जानकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner