चार करोड के विकास कार्यो का सिंघवी करेंगे भूमि पूजन

Srj news
0
चार करोड के विकास कार्यो का सिंघवी करेंगे भूमि पूजन छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी नगर पालिका क्षैत्र छबडा मे मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत 4 करोड की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन 7 अप्रैल गुरूवार प्रातः 10 बजे कस्बे के वार्ड नम्बर 20 मे निपानिया मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम मे करेंगे। पार्शद रितेश शर्मा के अनुसार विधायक प्रतापसिंह सिंघवी द्वारा कस्बे के विभिन्न वार्डो मे चार करोड की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगर पालिका अध्यक्ष, समस्त पार्षदगण एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम मे गत दिनो छबडा मे कन्या महाविधालय, सावित्री बाई फूले छात्रावास, अनुसूचित जनजाति छात्रावास, पाली मे नवीन पुलिस थाना, बंजारी मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं विभिन्न पेयजल योजनाओ की स्वीकृती दिलवाने पर विधायक सिंघवी का स्वागत सम्मान एवं अभिनन्दन किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner