#BSTC_छात्र_रवि_मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर झालावाड़ को देते हुए मेघ सेना,मेघवाल विकास समिति,भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया रवि मेघवाल की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर व पीड़ित परिवार को ₹5000000 और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर झालावाड़ जिला सचिवालय में ज्ञापन दिया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में एससी वर्ग के लोग न्याय की मांग के लिए भागीरथ मेघवाल पवन मेघवाल फूलचंद कंवर लाल राम लखन गायत्री वर्मा गौतम वर्मा दिनेश वर्मा ईश्वर झालावाड़ बाबूलाल नवीन नंदलाल लालचंद सुरेश राम कल्याण गौतम दुर्गा लाल धर्मराज लेखराज वर्मा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे